उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

शहर के बीच एमपी हिन्दू इण्टर कॉलेज मैदान में युवक को मारी गोली।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:एमपी हिन्दू इण्टर कॉलेज के मैदान पर किसी बात को लेकर दो पक्षो में विवाद होने पर रामकुमार नाम के युवक को गोली मार कर हमलावर फरार हो गये।जिससे मैदान पर मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवके को स्थानीय लोगो की मदद से चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
देखिये वीडियो।

सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे एमपी हिन्दू इण्टर मैदान में अचानक गोली की आवाज़ से हड़कम्प मच गया।बताया जा रहा है कि मैदान में दो पक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने 23 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुरेश लाल निवासी बम्बाघेर पर गोली चला दी।गोली लगने से घायल युवक वही गिर गया।हमलावर गोली मारने के बाद वहाँ से भाग निकले ।मैदान में मौजूद किसी व्यक्ति ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को लेकर उपचार के लिए रामनगर सँयुक्त चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने घायल रामकुमार की हालत नाज़ुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

वहीं इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त नही हुई जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी उस पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।बावजूद इसके पुलिस को हमलावरो के नाम प्रकाश में आये है।गोली बाराह बोर के तमंचे से मारी गयी है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।