उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

शहर के बीच एमपी हिन्दू इण्टर कॉलेज मैदान में युवक को मारी गोली।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:एमपी हिन्दू इण्टर कॉलेज के मैदान पर किसी बात को लेकर दो पक्षो में विवाद होने पर रामकुमार नाम के युवक को गोली मार कर हमलावर फरार हो गये।जिससे मैदान पर मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवके को स्थानीय लोगो की मदद से चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया
देखिये वीडियो।

सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे एमपी हिन्दू इण्टर मैदान में अचानक गोली की आवाज़ से हड़कम्प मच गया।बताया जा रहा है कि मैदान में दो पक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने 23 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुरेश लाल निवासी बम्बाघेर पर गोली चला दी।गोली लगने से घायल युवक वही गिर गया।हमलावर गोली मारने के बाद वहाँ से भाग निकले ।मैदान में मौजूद किसी व्यक्ति ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को लेकर उपचार के लिए रामनगर सँयुक्त चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने घायल रामकुमार की हालत नाज़ुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी

वहीं इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त नही हुई जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी उस पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।बावजूद इसके पुलिस को हमलावरो के नाम प्रकाश में आये है।गोली बाराह बोर के तमंचे से मारी गयी है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ