उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

दोस्तो के साथ घूमने आये युवक को रात के अँधेरे में उठा ले गया बाघ सुबह हुआ युवक का शव बरामद देखें वीडयो

ख़बर शेयर करें
देखें वीडियो।

रामनगर।शनिवार की शाम को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ एक युवक पर हमला कर उसे उठा कर जंगल मे ले गया था।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने युवक को खोजने के लिए जंगल मे सर्च अभियान चलाया गया परन्तु घनघोर अँधेरे के चलते सर्च अभियान को रोकना पड़ा था।आज सुबह पुनः फिर से युवक की तलाश शुरू की गई।पनोद नाले के समीप जंगल मे युवक का शव बरामद कर लिया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर सँयुक्त चिकित्सालय लाया गया ।वही मृतक के परिजनों को विभागीय नियमानुसार मुआवज़ा दिये जाने की बात कही जा रही।बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटित हुई उस समय मृतक के दो मित्र भी साथ थे यह तीनों स्कूटी से यहाँ आये थे।तीनो ही नशे के आदि बताये जा रहे हैं।


गौरतलब है कि गर्जिया से लेकर मोहन तक बाघ की दहशत बनी हुई बाघ ने अब तक तीन से चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है और दो लोगो को घायल कर चुका है।कॉर्बेट प्रशासन और रामनगर वन प्रभाग की टीमें लगातार गश्त करने करने का दावा करती रही हैं फिर भी इन सब दावो के बीच बाघ विभागीय टीमो को डोज देते हुए आदमखोर बाघ अपना शिकार कर लेता है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

शनिवार की शाम को फिर आदमखोर बाघ ने एक युवक को शिकार बना डाला ।जानकारी के अनुसार रामनगर के मौ. शमी पुत्र सलीम निवासी ऊंटपड़ाव, सूरज नेगी उर्फ रवि पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी तथा नफीस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉर्वल स्कूल खताड़ी नाम के तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर नेशनल हाइवे संख्या 309 पर घूमने के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि तीनों लोग नशे के आदी थे।

तीनों लोग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुल्ली रेंज स्थित धनगढ़ी नाले से एक किलोमीटर पहले गर्जिया की ओर पनोद नाले पर देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास तीन युवक स्कूटी साइड में खड़ी कर नशाखोरी में लिप्त थे। जहां जंगल की झाड़ियों की ओट में शिकार की तलाश में छिपे एक बाघ ने सड़क किनारे बैठे हुए इन लोगों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बाघ नफीस को अपने जबड़े में दबाकर सड़क किनारे के दूसरे हिस्से की रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के जंगल में ले गया। यह पूरा घटनाक्रम देखने का दावा करने वाले वहीं से गुजर रहे एक राहगीर ने लोगों से साझा किया तो खबर वन विभाग को मिलने के बाद रामनगर वन प्रभाग की कोसी व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुल्ली रेंज के वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों को यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में सूरज नेगी उर्फ रवि निवासी इंदिरा कालोनी और सलीम पुत्र मौ. शमी निवासी उत्तरी खताड़ी मिले तो यह लोग नशे की अधिकता के कारण टीम को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

वन विभाग की टीम द्वारा रात के अँधेरे में युवक नफीस की तलाश शुरू की काफी खोजबीन के बाद नफीस की जीन्स,और ज़मीन पर खून के निशान मिले परन्तु नफीस का बॉडी बरामद नही हो पाई।रात अधिक होने के कारण वन विभाग की टीम द्वारा बीच मे ही सर्च अभियान को रोक दिया।रविवार आज सुबह फिर से वन विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान फिर चलाया गया, जिसके तहत घटना स्थल से कुछ दूरी पर नफीस के शव को बरामद करने में वन विभाग की टीम को सफलता मिली।शव को पोस्टमार्टम के लिए सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं


वहीँ इस मामले में जानकारी देते हुए राज्य वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य मयंक तिवारी ने बताया कि विभागीय टीमो द्वारा युवक के शव को तलाश कर लिया है,और पोस्टमार्टम के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया है।उन्होंने बताया कि कॉर्बेट निदेशक और रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ से फोन पर वार्ता हुई है।उस क्षेत्र में कॉर्बेट और रामनगर वन प्रभाग के कर्मचारियों की टीमें गश्त कर रही हैं हाथी से गश्त की जा रही है।बाघ पर निगरानी रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाये गये है।और बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।उम्मीद है कि बहुत जल्दी ही बाघ को पकड़ लिया जायेगा।पीड़ित परिवार को नियमनुसार 6 लाख का मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।