
रामनगर।नेशनल हाईवे 309 शिव लालपुर चुंगी के समीप स्थित सिंगल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर कुछ बाइक सवार युवकों ने कर्मचारी द्वारा बोतल में पेट्रोल ना देने के बाद जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की घटना के विरोध में गुरुवार को रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों पर सेल्समैनो ने पम्प को बंद करते हुए अपनी हड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सारा विवाद बाइक सवार युवकों को पम्प कर्मचारी द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया।पम्प कर्मचारी का आरोप है कि युवकों ने कुछ ओर अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए केबिन में घुस कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।युवक मारपीट करने के बाद फरार हो गये।यह सारी घटना पेट्रोलपम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी।कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल पंपो पर तैनात सभी सेल्समैन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए वहीं कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पंप स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस मामले में ताज़ा अपडेट यह है कि मारपीट करने वाले युवकों में से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।जबकि अन्य बाराह युवक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।वही पेट्रोलपम्प यूनियन को एसडीएम गौरव चटवाल ने भरोसा दिलाया है कि बाकी आरोपी भी जल्दी ही पुलिस हिरासत में होंगे।इस आश्वासन के बाद नगर के सभी पेट्रोलपम्प सुचारू हो गये है।बावजूद इसके पेट्रोलपम्प एसोशिएसन ने एक सप्ताह का समय दिया है यदि एक सप्ताह तक आरोपी नही पकड़े जाते है तो फिर से पेट्रोलपम्प एसोशियसन हड़ताल पर चली जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




