ऋषिकेश-बाल्मीकि नगर में शुक्रवार की सुबह संदीप के घर पर फ़र्ज़ी इनकम टैक्स का छापा मामले में नगदी व आभूषण के साथ फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इसके साथ ही फ़र्ज़ी रेड डलवाने वाला मास्टर माइंड पीड़ित के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी फर्जी इनकम टैक्स का खुलासा करते हुए बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से छोटे भाई ने बड़े भाई के घर पर फर्जी आयकर विभाग का छापा डलवाकर नकदी और जेवरात हथियाने की साजिश रची थी। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वहीं,आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड सनी पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश, रिचा चावला पत्नी हेमंत चावला निवासी रानी बाग दिल्ली, निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी शकूर बस्ती दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने सनी को ऋषिकेश और दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी रेड के दौरान कब्जे में ली गई 22 लाख 26 हजार की नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें