उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखण्ड के युवा ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट को फतह किया।

ख़बर शेयर करें

सुभाष बड़ोनी, उत्तरकाशी:

उत्तरकाशी।जनपद के बाड़ाहाट केलसू क्षेत्र के अंतर्गत ढ़ासड़ाके गाँव के प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण किया गया।प्रवीण नागेंद्र राणा के सुपुत्र हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ


इस अवसर पर उन्होने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में रहकर हमारे क्षेत्र के अनेक होनहार युवाओं द्वारा समय-समय पर दुनिया की ऊंची पर्वत चोंटियों का सफल आरोहण कर देश दुनियां में जनपद का नाम ऊंचा किया है। इसी कड़ी में इस बार फिर प्रवीण राणा ने माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा फहराकर हमे गौरवान्वित किया है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति एवं उत्तरायणी पर्व की दी बधाई शुभकामनाएं।


उन्होंने माँ अन्नपूर्णा, सर्पनाथ देवता, माँ गंगा व बाबा विश्वनाथ से  प्रवीण के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर निरंतर प्रगति की शुभकामना प्रेषित की।