उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

फिर एक लेखपाल साढ़े साथ हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया इस बार देहरादून विजिलेंस टीम ने की कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

हरिद्वार(उत्तराखंड):देहरादून की विजिलेंस टीम ने बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय पर लेखपाल को साढ़े सात हजार की रिश्वत लेते हुए बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि लक्सर के अंतर्गत डोसनी गांव निवासी एक ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई थी,जिसके बाद विजिलेंस की तरफ से यह कार्यवाही की गई।

जानकारी के मुताबिक लक्सर तहसील के डोसनी गांव निवासी धर्मदास ने पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के संबंध में चकबंदी लेखपाल से मिलकर उसे बताया था कि आपदा से आई बाढ़ के कारण उसकी फसल का बहुत नुकसान हुआ है।लेखपाल ने उसे मुआवजा दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।आरोप है कि लेखपाल ने मुआवजा का चैक दिलाने के एवज में धर्मदास से साढ़े सात हजार रुपए देने की मांग की थी।जिसके बाद पीड़ित धर्मदास ने देहरादून विजिलेंस में लेखपाल के विरुद्ध लिखित शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड हेलीपेड व कैम्प कार्यालय खटीमा में जनता से संवाद कर सुनी जनसमस्याए। अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश

बता दे कि आज शुक्रवार को विजिलेंस देहरादून की टीम ने  धर्मदास से मिलकर चकबंदी लेखपाल को पैसे देने की योजना बनाई और साढ़े सात हजार रुपए पर पाउडर लगाकर धर्मदास को लेखपाल को देने के लिए दिए ।इसके बाद विजिलेंस टीम बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय के पास पहुंची, जैसे ही धर्मदास ने चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को साढ़े सात हजार रुपए की नकदी दी, तभी विजिलेंस टीम ने मौके पर वीरपाल सिंह को पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।

वहीं इस मामले में विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में लेखपाल के घर पर भी जांच की जा रही है।