उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में कॉंग्रेसियो द्वारा कृषि विधेयक बिल का किया पुरज़ोर विरोध |

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केंद्र की भाजपा सरकार  किसान विधेयक बिल पारित किये जाने के विरोध में जुलुस प्रदर्शन किया,और कृषि बिल को काला कानून बताते हुए जमकर नारे बाजी की |कृषि बिल को वापस लिए जाने की माँग की | वही कॉंग्रेसी नेता रणजीत रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा |

प्रदर्शन करते काँग्रेसी

बुधवार को कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष  रणजीत रावत के नेतृत्व में मालधन चौड़ गाँव से पीरुमदारा,रामनगर तक ट्रेक्टर ट्रॉली,बाइको से कृषि विधेयक बिल के विरोध में एक जुलुस निकला गया | रामनगर पहुँचने पर रानीखेत रोड में जनसभा की,केंद्र सरकार द्वारा पारित यह बिल किसानों के खिलाफ है |

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।
देखे वीडियो।

कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सल्ट विधायक रणजीत रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में बहुमत ना होने के बाद भी सरकार ने आनन-फानन में इस काले कानून को किसानों के ऊपर थोपने की कार्रवाई की है उन्होंने कहा कि हाल ही में काशीपुर क्षेत्र के गढीनेगी इलाके में एक किसान का धान 12 सो ₹50 में खरीदा गया है जिससे स्पष्ट हो गया है कि अब किसान को उसकी फसल का दाम उसके अनुसार नहीं मिलेगा उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अडानी व अंबानी दो परिवारों को फायदा पहुंचाने के मकसद से इस बिल को लाकर किसानों का दम घोटने का काम कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त दोनों लोग किसानों की फसल सस्ते में खरीद कर उसे अधिक दामों में बेचने का काम करेंगे जिसे सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अभी तो हमने राज भवन इस मामले को लेकर कुछ किया था तथा आज यह विरोध रामनगर विधानसभा में किया जा रहा है इसके बाद प्रदेश की सभी विधानसभा तहसील व मुख्यालय में भी केंद्र सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध जारी रहेगा।