उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना में 12 दिनों से विद्युत उत्पादन ठप यह है वजह।

ख़बर शेयर करें

सुभाष बड़ोनी, उत्तरकाशी:

उत्तराकाशी।मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना में पिछले 12 दिनों से विद्युत उत्पादन ठप पड़ा है।मनेरी भाली परियोजना फेस वन में 90 मेगा वाट विद्युत उत्पादन होता है। जिससे एक दिन में लाखों रुपए की आय सरकार की होती है,जो कि विद्युत उत्पादन न होने के कारण नही हो पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।
मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना।

बता दे कि मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत बिजली उत्पादन पिछले 12 दिनों से नही हो पा रहा।जिससे अब तक करोड़ो रूपये का नुकसान हो चुका है।वही जल विद्युत निगम के डीजीएम, भरत भारद्वाज का कहना है,कि भागीरथी नदी में अत्यधिक गाद (नदी में पानी के साथ मिट्टी का मिश्रित होकर आना) आने के कारण विद्युत उत्पादन नहीं हो पा रहा है। गाद कम होने पर फिर से विद्युत उत्पादन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेस-1 की तीनों  टरबाइन में जनरेशन पिछले 12 दिनों से ठप पड़ा है। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।