हरिद्वार-भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में खानपुर से प्रणव चैंपियन का टिकिट काटकर उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को प्रत्याशी बनाया है।इसके पीछे की बड़ी वजह निकल कर सामने आ रही है।
प्रणव चैंपियन ने इस पर स्वयं पर्दा हटाते हुए कहा कि खानपुर में मैने मेरी पत्नी महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कार्य किया है।उनकी पत्नी की ख्वाइश थी कि वह खानपुर से भाजपा के टिकिट से विधानसभा का चुनाव लड़े।क्योंकि पार्टी का नियम है कि परिवार के एक सदस्य को ही टिकिट मिलेगा।इसलिए उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष माँग रखी थी कि उनकी पत्नी को ही खानपुर से टिकिट दिया जाये।प्रणव चैंपियन ने इसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि वह पार्टी को चुनाव जीतने का काम करेंगे।
बता दे कि प्रणव चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी खानपुर से तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है।वह राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रो में कार्य करती रहती है।उन्हीने महिला सशक्तिकरण के लिए क्षेत्र में बहुत काम किया है।प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी के बायोडाटा पर नज़र डालें ।
पिता महेंद्र भाटी उत्तर प्रदेश दादरी नोएडा से तीन बार विधायक रहे।
शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट
जन्मतिथि वर्ष 1976
परिवार- पति, एक पुत्र और दो पुत्रियां
लगातार तीन बार से जिला पंचायत सदस्यवर्ष 1994 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से शादी हुई।वर्ष 2005 से 2015 तक खानपुर से जिला पंचायत सदस्य
पति कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वर्ष 2002 से लगातार चार बार विधायक।
ससुर कुंवर नरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में एक बार विधायक रहे।
चैंपियन दो बार इस सीट से हैं विधायक
जब से खानपुर सीट बनी है. दो बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 2012 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे और साल 2017 में हुए चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। इस सीट पर चैंपियन की मजबूत पकड़ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें