उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

मकान मालकिन से किरायेदार ने मामी का रिश्ता कायम कर किया यह काम…!

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर:जनपद मुख्यालय रुद्रपुर के भदईपुरा इलाके में मकान मालिक की पत्नी ने किरायेदार पर ब्लैकमेल व दुष्कर्म करने और बाद में अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है,पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है। 


पुलिस की माने तो भदईपुरा क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व “सचिन कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी मिलक करनपुर, देवरनिया, बहेड़ी”पीड़ित महिला का मकान किराये पर लेकर रहने आया था।इसी दौरान आरोपी सचिन ने मकान मालकिन के साथ मामी का रिश्ता कायम कर वह हँसी मज़ाक करने लगा।इसी बीच आरोपी ने मुँह बोली मामी की कई फोटो अपने मोबाइल में कैद कर ली।इसके बाद वह इन तस्वीरों के माध्यम से पीड़िता को अपने साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: घास काटने गई महिला भालू से डरकर घायल, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

पीड़िता द्वारा मना करने पर फोन से खींची गई फोटो उसके पति को दिखा देने की धमकी देने लगा।एक दिन जब पीड़िता अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ वह घर पर अकेली थी।परिवार के लोग बाहर गये हुए थे।करीब रात 10 बजे सचिन मौके का फायदा उठा कर उसके कमरे में घुस गया,और जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया साथ ही पीड़िता की अश्लील फोटो भी मोबाइल से खींच ली।बाद में सचिन मकान खाली कर चला गया।घर से जाने के बाद सचिन ने इंटरनेट पर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल कर दी।ए

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय विधि महोत्सव 26–27 नवंबर को: संविधान, न्यायिक जागरूकता और उत्कृष्ट जनसेवा पर होगी गहन चर्चा

सएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।