काशीपुर-आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टि कब लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर में पुलिस व एसओजी की टीम में संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन लाख रुपये की कीमत की चंडीगढ़ मार्का एवं अरुणाचल प्रदेश मार्का की 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।
काशीपुर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में विधानसभा चुनाव हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चुनाव के दृष्टिकोण से अवैध शराब की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत काशीपुर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के तहत 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान पुलिस को मैक्डब्ल नंबर वन की 20 पेटी बोलेरो कार तथा 30 पेटी इसुजु कार बरामद हुई हैं। मौके से दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम प्रीतम सिंह गिल पुत्र स्वर्गीय निशान सिंह निवासी जगतपुरा आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर तथा संदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर और नरेंद्र तोमर पुत्र चांदीराम निवासी दुर्गा कॉलोनी थाना आईटीआई काशीपुर बताया।
उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों के नाम गुरविंदर सिंह सिद्धू पुत्र कुलजीत सिंह सिद्धू निवासी पहाड़पुर थाना बाजपुर तथा ललित रावत निवासी नीझड़ा फार्म थाना आईटीआई काशीपुर है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि फरार अभियुक्त गुरविंदर सिंह जोकि बाजपुर का रहने वाला है उसके घर पर 22 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब को हटाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन समय रहते बाजपुर पुलिस के द्वारा दबिश दे दी गई और 22 पेटी अंग्रेजी शराब गुरविंदर के घर से पकड़ी गई। अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह शराब बाजपुर से काशीपुर चुनाव के दृष्टिगत बेचे जाने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस ने इन सभी का धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें