उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनानैनीताल

रामनगर में तीन दर्जन लोगों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव,स्वास्थ विभाग ने संक्रमितों को किया आइसोलेट।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को क्वारन्टीन कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की सैम्पलिंग करनी भी शुरू कर दी है। कोविड़ के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न जगह से आने वाले सैकड़ों लोगों की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। इसमें शिवलालपुर ,तरंगी रिजॉर्ट,वुड कैस्टल रिजॉर्ट,खताड़ी,आईआरबी बैलपड़ाव, शांतिकुंज गली नंबर 2 ,चोरपानी,भवानीगंज आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को कोरंटीन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी दौरे पर सीएम धामी ने आम आदमी को कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को दी हिदायत।