
उधमसिह नगर(उत्तराखण्ड):एसटीएफ उत्तराखंड,वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम द्वारा बाजपुर हाइवे से वन्यजीवो के अंगो की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 02 बाघ(tiger) की खाल और 35 किग्रा बाघ की हड्डियां बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ उत्तराखंड,वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है।मुखबिर की सूचना पर बाजपुर दोराहे हाइवे पर बीती बुधवार की शाम को ट्रक संख्या UK 18 CA 6713 की घराबंदी कर रोका गया।यह ट्रक काशीपुर की ओर से रुद्रपुर आ रहा था। ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर दो बाघ की खाल और हड्डियां बरामद हुई।जिसके बाद तीनों तस्करों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में तस्करों ने बताया की वह खाल और हड्डियां को काशीपुर से ला रहे थे और इन्हे बेचने के लिए रुद्रपुर जा रहे थे।

एसटीएफ द्वारा तीनो तस्करों की अपराधिक कुंडली खंगाली गई तो पता चला की यह तीनों कुख्यात वन्यजीव तस्कर है, और काफी लंबे समय से तस्करी में लगे हुए है।यह उत्तराखंड और इसकी सीमा से लगे उत्तर प्रदेश में इनका गैंग सक्रिय है।इसी गैंग के 07 तस्करों को इसी वर्ष 22 जुलाई को खटीमा क्षेत्र से एक बाघ की खाल और बाघ की हड्डियां के साथ एसटीएफ ने पकड़ा था।तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों से तस्करी के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 22 जुलाई को पकड़े गए 07 वन्यजीव तस्करों से एसटीएफ द्वारा पूछताछ में बहुत अहम जानकारियाँ हाथ लगी थी।जिस पर टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा था, इसी क्रम में एसटीएफ द्वारा कल शाम उक्त गैंग के नेटवर्क के समस्त सदस्यो को गिरफ्तार किया गया। उक्त गैंग के 03 सदस्यों को 02 टाइगर स्किन व करीब 35 किग्रा हड्डियों के साथ बाजपुर हाईवे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- शमशेर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर । उम्र 23 वर्ष।
2- कुलविंदर सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 60 वर्ष।
3- जोगा सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 28 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 टाइगर (बाघ) की खाल – लम्बाई 11 फिट 4 इंच
2. 01 टाइगर खाल लम्बाई 9 फिट 4 इंच
3. करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डियाँ
4. एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 6713
5. एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम- एसटीएफ कुमायूँ यूनिट:
निरीक्षक एम0पी0 सिंह
उ0नि0 विपिन जोशी
उपनि0 बृजभूषण गुरुरानी
अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
मुख्य आरक्षी गोविंद बिष्ट
आरक्षी गुरवंत सिंह
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर टीम:
रुपनारायण गौतम – रेंजर
दीवान सिंह रौतेला – डिप्टी रेंजर
किशन सनवाल वनरक्षक
राहुल कुमार वनरक्षक
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




