उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल-कालाढूँगी मोटर मार्ग पर तीन दिनों में तीन सड़क दुर्घटनाये,आज फिर एक कार खाई में गिरी दो की मौत दो गम्भीर घायल।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

ललित बधानी,कालाढूँगी:

कालाढूँगी।नैनीताल-कालाढूँगी मोटर मार्ग पर तीन दिनों के भीतर लगातार तीन सड़क दुर्घटनाये हो गयी है।इसी क्रम में आज दोपहर फिर एक दुर्घटना प्रिया मोड़ के निकट हुई है।पर्यटको की एक कार अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।इस दुर्घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चालक और मृतिका का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनो शवो और घायलों को खाई से बाहर निकाला।घायलों को उपचार के लिए कालाढूँगी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र उपचार के लिए भेजा जहाँ डॉक्टरो ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।पर्यटक रोहतक हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

बताया जा रहा है कि यह परिवार रोहतक से नैनीताल घूमने आए हुए था।आज यह घर वापिस जा रहे थे।प्रिया बैंड से थोड़ी दूरी पर कार के ब्रेक फैल हो गये,जिस कारण कार अनियन्त्रित हो कर गहरी खाई में गिर गयी।कार में सवार माँ, बेटी,बेटा और चालक थे।जिसमें मां और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि कार चालक व आगे बैठा उनका बेटा गाड़ी में एयर बैग खुलने से सुरक्षित बच गये।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।

वही सूचना पाकर पहुँची कालाढूंगी थाना पुलिस  व स्थानीय लोगों की मदद से ने घंटों मशक्कत के बाद महिला के शव को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।जबकि मृतिका की बेटी का शव कार में ही बुरी तरह फँसा होने के कारण कटर मशीन की मदद से कार काट कर बा मुश्किल बाहर निकाला गया।बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,औऱ इनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।यह परिवार रोहतक हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है।माँ, बेटा और बेटी नैनीताल घूमने आये थे,वापस लौटते समय इनके साथ यह दुर्घटना हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बता दे कि तीन दिनों में यह लगातार तीसरी सड़क दुर्घटना है।पिछले दो दिनों में पर्यटको के दो टेम्पू ट्रेवलर लाल मटिया बैंड पर अनियन्त्रित होकर पलट गये थे।जिसमें पर्यटक घायल हुए थे कोई मानव क्षति नही हुई थी ,जबकि आज इस हादसे में माँ बेटी दोनो की मौत हुई।