उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

28 लाख की स्मैक के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन तस्कर।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर-एसटीएफ की टीम द्वारा तीन स्मैक तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।पकड़े गये स्मैक तस्करों के पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत 28 लाख रुपये बतायी जा रही है।बता दे कि कुमाऊँ मण्डल के एसटीएफ प्रभारी महेंद्र सिंह धानक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।यह तस्कर बरेली से उत्तराखण्ड स्मैक सप्लाई करने के लिए ला रहे थे।यह तीनों तस्कर मोटर साइकिल से सवार हो कर नैनीताल रोड स्थित मतकोटा क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया।इसकी तलाशी लेने पर इनके पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई।जिसकी कीमत बाज़ार में 28 लाख रुपये बतायी जा रही है।पंतनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पकड़े गये तीनो आरोपियों में से 2 बरेली के और एक रुद्रपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए दिए निर्देश।