कुमाऊंक्राइमनैनीताल

तीन युवकों ने नाबालिग को रात के अँधेरे में घर से अगवा कर सुबह घायल अवस्था मे जंगल मे फैंका।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-तीन युवकों द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है।सुबह घायल अवस्था मे सड़क किनारे पड़ी मिली बालिका से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।घायल बालिका को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेतालघाट से उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।घटना बेतालघाट विकास खण्ड के दड़ीमा गाँव की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम को बेतालघाट विकास खण्ड के अंतर्गत दड़ीमा गाँव एक 14 वर्षीय बालिका को तल्ला गाँव के तीन युवक अगवा करके ले गये।बालिका के घर पर मौजूद न होने से परिजन ग्रामीणों की सहायता से रात भर ढूंढते रहे परन्तु बालिका का कुछ पता न चल सका।गुरुवार की सुबह को बेतालघाट जा रहे ग्रामीणों को बच्ची जंगल मे सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़ी मिली।जिसकी सूचना दड़ीमा गाँव के ग्रामीणों को दी।मौके पर पहुँचे परिजन और ग्रामीण बच्ची को उठा कर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेतालघाट ले गये।जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची हालत को गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुँच गयी।बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची घायल अवस्था मे जंगल मे सड़क किनारे पड़ी मिली।बच्ची को होश आया तो उसने बताया कि तल्ला गाँव के तीन युवक उसे रात के समय घर से अगवा कर ले गये।परिजनों को कुछ भी बताने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी।बच्ची अभी बहुत डरी हुई है कुछ भी बताने की स्तिथि में नही है।बताया जा रहा है कि तल्ला गाँव के तीनों युवक प्रवासी है।लॉकडाउन में बाहरी क्षेत्रो से घर आये हैं।वही राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुँच कर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है।राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मामले की जाँच कर दोषी पाये जाने पर आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।फिलहाल राजस्व पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।