उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमगढ़वालदेहरादून

पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की होटल में छापेमारी के दौरान अनैतिक देह व्यापार में लिप्त तीन युवक दो युवतियाँ हिरासत में।

ख़बर शेयर करें

मसूरी।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम व स्थानीय पुलिस टीम के सँयुक्त छापेमारी अभियान के तहत एक होटल से सेक्स रैकिट का भंडाफोड़ किया है।जिसमे दो युवतियाँ और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।जबकि इस गिरोह का सरगना होटल संचालक मौका पाकर फरार हो गया।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है,और पाँचो आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


गौरतलब है कि पर्यटन सीजन के चलते पहाड़ो की रानी मसूरी में पर्यटन अपने चरम पर है।देश के कौन कौन से पर्यटक मसूरी पहुँच रहे है।वही पर्यटन की आड़ में यहाँ देह व्यापार का धंधा भी खूब फल फूल रहा है।मसूरी के कई होटलों में सेक्स रैकिट का धंधा सक्रिय होने की सम्भावनाये जताई जा रही है।जिसे रोकने के लिए पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीमें काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

इसी कड़ी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व स्थानीय पुलिस की मदद से देहरादून रोड पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भट्टा फॉल के समीप हरियाणा निवासी द्वारा संचालित एक होटल में छापा मारकर 5 लोगों को हिरासत में लिया है।जिसमे दो युवतियाँ व तीन युवक है।वहीं होटल का संचालक फरार है ।जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है।अनैतिक देह व्यापार में लिप्त पाँचो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार


बता दे कि देव भूमि उत्तराखण्ड में पर्यटन सीजन चल रहा है।लगातार एंटी ह्यूमन की टीमें देह व्यापार पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है।अनैतिक देह व्यापार का धंधा करने वालो का भंडाफोड़ भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।कहीं होटल व्यवसायी तो कही स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अपने चरम पर है। आज मसूरी के एक होटल से अनैतिक देह व्यापार के मामले में पाँच लोगो को हिरासत में लिया है,वहीं शनिवार की शाम को उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर में मून लाइट सपा सेंटर मुखानी क्षेत्र से तीन युवतियों समेत छः लोगो को आपत्तिजनक स्तिथि में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग
देखिये हल्द्वानी स्पा सेंटर से पकड़े गये आरोपी।

अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए।पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।बावजूद इसके देह व्यापार के धंधे पर लगाम नही लग पा रही है।