उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

टाइगर ने हमला कर एक महिला को उतारा मौत के घाट दो बाइक सवारों पर भी हमला कर तीन युवकों को किया घायल इलाके में टाइगर की दहशत

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):मानव वन्यजीव संघर्ष की एक ओर घटना में एक महिला ने अपनी जान गवां दी जबकि तीन युवक घायल हो गए।ताजा घटना तराई पश्चिम वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के हाथीडगर क्षेत्र की है।जहां खेत में बकरी चरा रही एक महिला पर घात लगाए बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला।जबकि दो बाइक सवारों पर तीन हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया।घायलों को उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया।

मृतक पूजा

बताया जा रहा है कि हाथीडगर निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी नवीन चंद्र खेत में बकरी चरा रही थी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथीडगर जंगल गई थी।झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया।जबकि घटना स्थल के समीप काफी लोग बताए जा रहे थे फिर भी बेबाकी से बाघ ने महिला पर जान लेवा हमला कर दिया।महिला के सिर पर बाघ का हमला इतना खतरनाक था कि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि शोर होने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का सख्त एक्शन: बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप पर statewide छापेमारी, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।
हमलावर बाघ

इस घटना को अंजाम देने के बाद बाघ ने घटना स्थल से गुजर रहे दो बाईकों पर सवार हो कर तीन युवकों पर हमला कर दिया इस हमले युवक घायल हो गए।जिन्हे वनकर्मी और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह

वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला किया। जिससे दोनों बाइक पर सवार भी घायल हो गए। लोगों के शोर शराबा किए जाने के बाद भी बाघ मौके पर डटा रहा। इसी बीच हाथीडगर से पीरूमदारा जा रहे एक और बाइक सवार पूर्व सैनिक हरीश चंद्र निवासी हाथीडगर पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

बाघ के हमले में घायल
बाघ के हमले में घायल युवक

आमपोखरा रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जबकि हमलावर बाघ को हवाई फायरिंग और शोर शराबा करके जंगल की ओर भगा दिया गया है। घटना स्थल पर अलर्ट जारी करते हुए मौके पर वनकर्मियों की टीम तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेज़ पर सरकारी सुविधाएं लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी

बाघ के लगातार हमलों को देखते हुए ग्रामीणों से मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही नहीं करने को कहा गया है। घटना स्थल पर वनकर्मियों की सुरक्षा गश्त भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल महिला के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल शुक्रवार की सुबह होगी। खबर भेजे जाने तक वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने में जुटे हैं।