उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

जंगल से लकड़ी लेने गए युवक पर बाघ का हमला युवक गंभीर रूप से घायल चिकित्सको ने हायर सेंटर किया रेफर

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है।इसी से जुड़ा हुआ मामला एक और मामला सामने आया है। जंगल से अपने साथ के साथ लकड़ी लेने गए युवक पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।युवक को घायल अवस्था में रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के हाथी डगर की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि मालधन ढेला बैराज गांधीनगर निवासी अंकित कुमार (18 वर्ष) पुत्र सूरज सिंह अपने एक साथी के साथ गुरुवार की दोपहर आमपोखरा रेंज के हाथीडगर के समीप प्लॉट संख्या 43 में लकड़ी लेने गया था। युवक लकड़ी तोड़कर पेड़ से उतरा ही था कि तभी पीछे से बाघ ने उस पर हमला कर दिया।बाघ का हमला अपने साथ पर होता देख दूसरे साथी ने शोर मचाया तो बाघ युवक को जख्मी हालत में छोड़कर जंगल की ओर चला गया।बाघ द्वारा अंकित के सिर पर हमला किया गया था,जिसके चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वनकर्मियों की तीन ने घायल युवक को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

बाघ के हमले के बाद विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्र में कर्मचारियों की सुरक्षा गश्त बढ़ा दी गई है। एसडीओ प्रदीप धौलाखंडी ने बताया कि बाघ के हमले में घायल का उपचार हल्द्वानी में चल रहा है।विभाग की ओर से घायल के साथ आमपोखरा रेंज से वन दरोगा प्रेम सिंह व राजेंद्र सिंह रावत को भेजा गया है ।क्षेत्र में गश्त को बढ़ा दिया गया है।