उत्तराखंडनैनीताल

रामनगर के मोहान क्षेत्र में बाइक सवारों पर बाघ का हमला,बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति पर हमला कर बाघ जंगल मे उठा ले गया,व्यक्ति की तलाश में जुटा वनविभाग ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग के मध्य स्थित हाइवे 309 पर मोहान के निकट बाइक पर आ रहे दो युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया।बाघ के हमले में बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक गिर गया जिसे बाघ जंगल मे घसीटता हुआ ले गया।सूचना मिलने वन विभाग पर युवक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।बाइक सवार दोनो युवक अल्मोड़ा से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी अमरोहा निवासी अफज़ल और अनस उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में घूमने आये हुए थे।दोनो मोटर साईकिल से वापस घर लौट रहे थे।जब दोनों बाइक सवार मोहान से थोड़ा आगे पहुँचे तो अचानक जंगल से निकल कर बाघ ने बाइक पर हमला कर दिया।बाइक पर पीछे बैठे अफज़ल बाइक से नीचे गिर गया।बाघ ने अफज़ल को अपने जबड़ो में जकड़ा और घसीटता हुआ जंगल के अंदर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

घटना की सूचना मिलने पर रामनगर वन प्रभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीमो ने जंगल मे युवक को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को मोबाइल फोन और खून से सना तौलिया बरामद हुआ है।युवक की तलाश की जा रही।