अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंशिक्षा

नई शिक्षा नीति व निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अध्यापकों ने कसी कमर

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।द्वाराहाट, ब्लॉक संसाधन केंद्र में निपुण भारत अभियान, 100 डेज रीडिंग कैम्पेन, स्कूल रेडिनेस-आरोही मोड्यूल पर शिक्षकों की एक अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई |

इसके साथ ही आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए भी नवीन शिक्षा नीति व आरोही मोड्यूल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में पांच संकुल केंद्र जिनमें द्वाराहाट, डढोली, उभ्याड़ी, बटुलिया एवं जालली के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए द्वाराहाट के उप शिक्षा अधिकारी दिगंबर लाल आर्या द्वारा शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नयी शिक्षा नीति व निपुण भारत कार्यक्रम के सम्बन्ध में विद्यालयों में निपुण भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना को लागू करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

अकादमिक सहयोगी के रूप में अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन से लोकेश ने बच्चों में भाषा शिक्षण में पढ़ने-लिखने, सोचने-समझने की दक्षताओं व सृजनात्मकता के विकास के लिए बाल साहित्य व पोटली के उपयोग व उसके साथ अपनाई जाने वाली गतिविधियों विशेष रूप से बच्चों के साथ की जाने वाली बातचीत के तरीकों पर बात की। ललित द्वारा बुनियादी संख्या ज्ञान के लक्ष्यों व इनको प्राप्त करने के लिए कक्षा-कक्ष में अपनाये जाने शिक्षण के तरीकों व प्रक्रिया पर चर्चा की। आगनबाड़ी में बच्चों के विकास के लिए की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रारम्भिक भाषा ज्ञान व गणित पर कार्य के तरीकों पर चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।


कार्यशाला में उपशिक्षा अधिकारी द्वाराहाट दिगंबर लाल आर्या, प्रभारी बी आर सी राधेश्याम गुप्ता, शिक्षकों में दयाल सिंह, जगदीश चन्द्र तिवारी, दिनेश चन्द्र आर्या, वीरेन्द्र सिंह अधिकारी, कमला अरोड़ा, मुन्नी उपाध्याय व आगनबाडी कार्यकत्रियों उमा आर्या, ममता देवी, तारा अधिकारी, हिमानी आर्या, भारती बिष्ट सहित तमाम अध्यापक, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सदस्यों ने भागीदारी की।