उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनाहरिद्वार

यहां रोडवेज बस नदी में पलटते हुए बची 22 यात्रियों के सांसे गले में अटकी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

हरिद्वार(उत्तराखंड):काशीपुर से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस चिड़ियापुर के पास कोटा वाली नदी में फंस गई।बस में उस समय 22 यात्री मौजूद थे।बस में फंसे सभी यात्रियों को पुलिस द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में 12 तरह की ओपीडी, तैनात रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक, आयुर्वेद ज्ञान के साथ मिलेगा उत्तम उपचार।

बता दे कि सोमवार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस काशीपुर से हरिद्वार को जा रही थी।जब यह बस चिड़ियापुर कोटा वाली नदी में पहुंची तो बस नदी में फंस गई।बस फंस कर उसका झुकाव नदी के नीचे किनारे की ओर हो गया।जो कि देखने से लगता था कि दस कही नदी से नीचे की ओर लुढ़क न जाए।बावजूद इसके इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए किसी ने चिड़ियापुर पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया, और सकुशल बस में फंसे 22 यात्रियों को बस से बाहर निकाला और बस को क्रेन की मदद से नदी निकाला गया।