उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

ज्यादा जल्दी दिखाना बाइक सवारो को पड़ा महंगा बरसाती नाले बह गये बाइक समेत देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):तीन बाइक सवारो को जल्दबाजी भारी पड़ गयी।उफनाये बरसाती नाले मे बाइक समेत पैदल नाला पार करते हुए तीनो बह गये।घटना रामनगर कोटद्वार मोटर मार्ग स्थित ढेला गाँव मे पड़ने वाले बरसाती नाले की है।

देखिए वीडियो

बता दे कि सोमवार की सुबह ढेला बरसाती नाला उफान पर था।नाले मे पानी का तेज़ बहाव होने के कारण नाले के दोनो ओर वाहनो की लाइन लगी हुई थी।सभी नाले का बहाव कम होने का इन्तज़ार कर रहे थे कि ।इतने मे बाइक मे सवार होकेर तीन लोग आये,और नाला पार करने की जल्दी करने लगे।वहाँ मौजूद लोगो ने तीनो को रोकने का प्रयास किया परन्तु तीनो बाइक सवार नही माने और पैदल बाइक समेत नाला पार करने का प्रयास करने लगे इनके साथ एक नौजवान भी साथ हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

अब इन लोगो की संख्या चार हो गयी।चारो लोग बाइक समेत पैदल बरसाती नाला पार करने के लिए चल पड़े।जैसे ही चारो लोग बाइक पकड़ते हुए बरसाती नाले की तेज़ धारा मे पहुँचे तो पानी के तेज़ बहाव ने तीनो का संतुलन बिगाड़ दिया और अपने साथ बाइक समेत तीन लोगो को बहा कर ले गया।जबकि एक व्यक्ति बहने से बच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

बाइक समेत नीचे तीनो लोग लुढ़कते हुए नदी मे जा गिरे।हालाकि गनीमत रही की नदी मे पानी ज्यादा नही था,जिस कारण तीनो की जान बच गयी ।इस हादसे मे तीनो लोगो को हल्की फुल्की चोटे ज़रुर आयी है।