रामनगर।25 जुलाई को अमर बलिदानी श्री देव सुमन का 80वां शहीदी दिवस है। इस अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सुमन पार्क, नई टिहरी पहुंचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करेंगे तथा जेल का दौरा भी करेंगे जहां पर श्री देव सुमन की यादें संजो कर रखी गई हैं ।
वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष तरुण जोशी ने बताया कि टिहरी में श्री देव सुमन के शहादत दिवस पर उत्तराखंड के जल जंगल जमीन के विनाश, शिक्षा, रोजगार के संकट, अतिक्रमण के नाम पर आम लोगों को उजाड़े जाने, महिलाओं, दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमले तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए तीन नए कानूनों को लेकर चर्चा की जाएगी तथा नफरत नहीं रोजगार दो, अभियान को आगे बढ़ाने की रणनीति भी तय की जाएगी।
समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि श्री जिन विचारों व आदर्शों के लिए श्रीदेव सुमन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली से ले कर जयानंद भारती जैसे जननायकों ने अपना जीवन अर्पित कर दिया वे विचार और आदर्श आज भुलाए जा रहे हैं।
जिन औपनिवेशिक काले कानूनों के द्वारा ब्रिटिश हुकूमत व राजशाही ने श्री देव सुमन जैसे क्रांतिकारियों का दमन किया था आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन ब्रिटिश कालीन कानूनों को और भी ज्यादा क्रूर कानून रूप में, नए नाम से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम देश की जनता के ऊपर लाद दिया हैं।
महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि आज हम सभी को मिलकर श्री देव सुमन जैसे शहीदों के आदर्शों का समाज बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है ।
यात्रा दल में कुमाऊं से किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती, गोपाल लोदियाल, लक्ष्मी सिंह, सरस्वती जोशी, मौ अशरफ, दिगंबर बवाड़ी, जगदीश, प्रेम प्रकाश व पावनी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें