उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनागढ़वालदेहरादून

आज ग्यारह लोगो ने कोरोना संक्रमण से गवाही जान,तीन हज़ार से ऊपर नये कोरोना के मामले आये सामने।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज 3064 कोरोना के मामले सामने आये है वही आज सबसे ज्यादा 11 मरीजों की मौत हुई है। आज 2985 मरीज ठीक हुए है।अब तक प्रदेश में एक्टिव केस का आँकड़ा 30228 पहुँचा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

वही जिलों की अगर बात करें तो अल्मोड़ा में 148 बागेश्वर में 67 चमोली में 169 चंपावत में 28 देहरादून में 870 हरिद्वार में 485 नैनीताल में 243 पौड़ी गढ़वाल में 306 पिथौरागढ़ में 37 रुद्रप्रयाग में 25 तेरी गढ़वाल में 58 उधम सिंह नगर में 529 और उत्तरकाशी में 99 मामले सामने आये हैं।