उत्तराखंडचमोलीदुर्घटना

चमोली में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी मैक्स गहरी खाई में गिरी, दो की मौत—तीन गंभीर

ख़बर शेयर करें

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। हेलंग–उर्गम मोटर मार्ग पर बारातियों से भरी एक मैक्स (UK 11 TA 1685) अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी

दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अंधेरा और खाई की गहराई बचाव अभियान में बड़ी बाधा बनी, लेकिन रेस्क्यू टीमें लगातार प्रयास करती रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  जिवई गांव में भालू का कहर, घास काट रही महिला पर हमला – चेहरे पर गंभीर चोट, एम्स दिल्ली रेफर

एसडीएम का बयान: पांच में से दो की मौत, तीन घायल

ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ के अनुसार, वाहन में कुल पांच लोग सवार थे।दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी,जबकि तीनों घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया गया।दो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से ज्योतिर्मठ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि एक अन्य घायल को बाद में वहां रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बनेगा ‘स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन’: सीएम धामी का बड़ा कदम, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गोपेश्वर जिला चिकित्सालय को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर घायलों को तुरंत उपचार मिल सके। तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

मृतकों की पहचान

  1. कन्हैया सिंह (20 वर्ष), पुत्र धीरेंद्र सिंह — निवासी सलूड़, ज्योतिर्मठ
  2. ध्रुव पुत्र कुशाल सिंह — निवासी सलूड़, ज्योतिर्मठ
यह भी पढ़ें 👉  राज्याधीन सेवाओं में छः माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लागू

घायल

  1. कमलेश सिंह (25 वर्ष), चालक — निवासी पल्ला, ज्योतिर्मठ
  2. मिलन (28 वर्ष), पुत्र मनोहर सिंह — निवासी सलूड़, ज्योतिर्मठ
  3. पूरण सिंह (55 वर्ष), निवासी चमोली

क्षेत्र में शोक की लहर

कन्हैया और ध्रुव की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। दोनों ही युवा अपनी बारात के उत्सव में शामिल होने निकले थे, लेकिन दुर्घटना ने परिवारों से उनकी खुशियाँ छीन लीं। गांव में हर कोई परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहा है, लेकिन घरों में मातम और कोहराम का माहौल है।