उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनाहरिद्वार

हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार जनरेटर से टकराकर पलटी, एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। गुरुवार सुबह दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर प्रेम नगर आश्रम के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार बलेनो कार मरम्मत स्थल पर रखे जनरेटर से टकराकर पलट गई। हादसे में निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर कार के नीचे दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। कार में दो लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोकल टू ग्लोबल’ मिशन को बढ़ावा: विधायक महेश सिंह जीना ने मुख्यमंत्री धामी को भेंट किए पारंपरिक पहाड़ी उत्पाद

मरम्मत कार्य स्थल पर पलटी कार, मजदूर बने हादसे का शिकार

पिछले कई दिनों से हाईवे के इस हिस्से पर मरम्मत कार्य चल रहा था, जिसके लिए निर्माण एजेंसी द्वारा बैरिकेड, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा संकेत लगाए गए थे। सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे मरम्मत स्थल के पास खड़े जनरेटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार उछलकर वहीं काम कर रहे मजदूरों पर जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  सीडीएस बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा—‘देशभक्ति की जीवंत मिसाल थे जनरल रावत’

राहगीरों और पुलिस की तत्परता से बचाई गई तीन की जान

धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार के बीच राहत कार्य शुरू कर दिया। राहगीरों ने कार को उठाने की कोशिश की, ताकि दबे हुए मजदूरों को निकाला जा सके।
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मिलकर टीम ने कार को हटाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया।हरिद्वार पुलिस ने बताया कि हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात: सीएम धामी ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बांटे नियुक्ति पत्र, आयुष्मान योजना से 17 लाख मरीजों को मिला 3300 करोड़ का कैशलेस इलाज

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार के कारण हादसों की संभावना बनी रहती है। मरम्मत कार्य के बावजूद कई वाहन चालक गति कम नहीं करते, जो हादसों का कारण बन रहा है।