
गांव में भारी आक्रोश, विधायक दिलीप सिंह रावत पहुँचे घटनास्थल
पौड़ी गढ़वाल। जिले के लैंसडाउन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। ग्राम शेरो बगड़ सैंधी खाल की निवासी 60 वर्षीय उर्मिला देवी, पत्नी श्री राजेंद्र सिंह, पर शाम लगभग 5:30 बजे उस समय गुलदार ने अचानक हमला कर दिया जब वह अपने घर के आंगन में मौजूद थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार ने महिला को झाड़ियों की ओर घसीट लिया, जहाँ उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि आसपास के ग्रामीण कुछ समझ ही नहीं पाए।
गांव में तनाव, ग्रामीणों में गहरा आक्रोश
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए, और जंगल से सटे क्षेत्र में बढ़ती वन्यजीव घटनाओं पर गंभीर नाराजगी जताई।
लोगों का कहना है कि पिछले कई सप्ताह से गुलदार की गतिविधियां बढ़ी हुई थीं, लेकिन वन विभाग की ओर से ठोस कदम न उठाए जाने के कारण यह दुखद हादसा हुआ।
वन विभाग व प्रशासन सक्रिय, विधायक मौके पर पहुँचे
हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
इसके साथ ही लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों की मांग — गुलदार को पकड़ा जाए, सुरक्षा बढ़ाई जाए
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांव के आसपास सक्रिय गुलदार को तत्काल पकड़ा जाए तथा जंगल से सटे गांवों में गश्त, पिंजरे और सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाए जाएँ, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




