उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

स्कूल के एक कमरे में तीन शव मिलने से दहशत ,मृतकों के में दो सगे भाई भी शामिल

ख़बर शेयर करें

विकासनगर/त्यूणी। देहरादून जिले के दूरस्थ भूठ गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राजकीय हाईस्कूल परिसर के एक कमरे में दो सगे भाइयों समेत तीन राजमिस्त्री मृत पाए गए। कमरे में फैली एलपीजी गैस की तेज गंध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

मृतकों का फाइल फोटो।

सुबह दरवाज़ा न खुला, तब खुला हादसे का राज

सूत्रों के मुताबिक, तीनों युवक कई दिनों से स्कूल परिसर के एक कमरे में रहकर मकानों के निर्माण का काम कर रहे थे। रविवार सुबह जब वे बाहर नहीं आए तो ग्रामीणों को शक हुआ। दरवाज़े के पास पहुंचते ही लोगों को गैस की तेज गंध महसूस हुई, जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत राजस्व विभाग को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से बड़ी खबर: शिक्षा विभाग में हड़कंप, 52 शिक्षक जांच के घेरे में

खिड़की तोड़ी गई, अंदर मिले तीनों के शव

नायब तहसीलदार सरदार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि खिड़की खोलते ही तीनों युवक अचेत अवस्था में पड़े मिले। उनके मुंह से झाग और लार निकल रही थी, जो गैस रिसाव की आशंका को और मजबूत करता है। परिजनों और ग्रामीणों में घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांड:अपराधी हुए बैखौफ पुलिस STF टीम पर फायरिंग—सिपाही समेत दो घायल

मृतकों की पहचान: दो सगे भाई भी शामिल

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—

प्रकाश (35 वर्ष) पुत्र केवल राम, निवासी ग्राम डिरनाड

संजय (28 वर्ष) पुत्र केवल राम, निवासी ग्राम डिरनाड — दोनों सगे भाई

संदीप (25 वर्ष) पुत्र जमन सिंह, निवासी ग्राम पट्यूड

तीनों पेशे से राजमिस्त्री थे और भूठ गांव में निर्माण कार्य कर रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा असली कारण

यह भी पढ़ें 👉  हर्बल व जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग पर दिया जाए जोर- मुख्यमंत्री  

राजस्व पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण एलपीजी गैस लीकेज माना जा रहा है, हालांकि सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसर जैसी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।