
हरिद्वार।देहरादून रेल खंड पर सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई। यह घटना मोतीचूर–रायवाला स्टेशन के बीच स्थित राजाजी टाइगर रिज़र्व की हरिद्वार रेंज में हुई।
सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेल मार्ग पर यातायात बाधित रहा। देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन पर रोकना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का झुंड सुबह ट्रैक पार कर रहा था। अधिकांश हाथी सुरक्षित निकल गए, लेकिन पीछे चल रहा शिशु हाथी अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद लोको पायलट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
वन विभाग ने घटना को गंभीर बताते हुए जांच तेज कर दी है। राजाजी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में ट्रेन की स्पीड लिमिट और मॉनिटरिंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




