उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनाहरिद्वार

हरिद्वार–देहरादून रेल मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, मौत

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार।देहरादून रेल खंड पर सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई। यह घटना मोतीचूर–रायवाला स्टेशन के बीच स्थित राजाजी टाइगर रिज़र्व की हरिद्वार रेंज में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत, भाजपा नेताओं ने भी किया स्वागत

सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेल मार्ग पर यातायात बाधित रहा। देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन पर रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड वन विभाग को नया मुखिया मिला, 1993 बैच के IFS रंजन कुमार मिश्र बने नए हॉफ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का झुंड सुबह ट्रैक पार कर रहा था। अधिकांश हाथी सुरक्षित निकल गए, लेकिन पीछे चल रहा शिशु हाथी अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद लोको पायलट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े तेंदुए का हमला, महिला गंभीर रूप से घायल

वन विभाग ने घटना को गंभीर बताते हुए जांच तेज कर दी है। राजाजी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में ट्रेन की स्पीड लिमिट और मॉनिटरिंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।