
उधमसिंह नगर ।शिव कॉलोनी के वार्ड 17 में रहने वाले 58 वर्षीय रामदत्त जोशी और उनकी 56 वर्षीय पत्नी नंदा देवी की गुरुवार सुबह संतना गांव जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पूजा करने के लिए रेलवे किनारे पैदल जा रहे थे।
घटना फाटक संख्या 29 के पास हुई, जब पीलीभीत से आ रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 55321 ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और चिकित्सा टीम मौके पर पहुँची। घायल अवस्था में दोनों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
हाईलाइट्स:
शिव कॉलोनी निवासी पति-पत्नी की ट्रेन से मौत
पूजा के लिए जा रहे थे संतना गांव
फाटक संख्या 29 के पास हुई दर्दनाक घटना
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




