उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालदुर्घटना

कुंजापुरी के पास दर्दनाक बस हादसा: 5 श्रद्धालुओं की मौत, 13 गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को कुंजापुरी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। गुजरात और दिल्ली से आए यात्रियों को लेकर लौट रही बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 70–100 मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में चार महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वीडियो देखें।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, दो बसों में कुल 28 श्रद्धालु ऋषिकेश से कुंजापुरी दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन के बाद वापसी के दौरान बस संख्या UK14PA-1769 में 18 यात्री सवार हुए थे। ड्राइवर के गाड़ी स्टार्ट करते ही बस अचानक बेकाबू हुई और खाई में गिर गई। प्राथमिक जांच में ब्रेक फेल होना हादसे की वजह बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन को दी समस्याओं के समाधान की गारंटी, गठित होगी संयुक्त समिति

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचीं।
सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर SDRF की 5 टीमें रेस्क्यू में जुटी रहीं।
घायलों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश, जबकि बाकी को सुमन अस्पताल, नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पीएमश्री स्कूलों में तेज़ी आएगी स्मार्ट अपग्रेडेशन—मुख्य सचिव ने दिए एक माह में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने के निर्देश

एएसपी जे.आर. जोशी ने हादसे में 5 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है।
सीएमओ टिहरी श्याम विजय ने बताया कि बस में कुल 18 लोग थे जिनमें पाँच की मौत और 13 घायल हैं।

हादसे के बाद अफरातफरी

हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री खाई में इधर-उधर छिटक गए। कई लोग बेहोश अवस्था में मिले। पुलिस का कहना है कि घायलों की पहचान और उनके राज्यों से संपर्क की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारियों ने दी जानकारी

देहरादून SSP अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक रूप से बस के ब्रेक फेल होने के संकेत मिले हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और दो से तीन यात्रियों की हालत बेहद नाजुक है।

यह भी पढ़ें 👉  AI के दौर में भी किताबें ही असली शक्ति — CM धामी ने किया ऐतिहासिक पुस्तक का विमोचन, स्थानीय भाषाओं को डिजिटल युग में सशक्त बनाने का संकल्प

मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा—
“कुंजापुरी मंदिर के पास हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। दिवंगतों की आत्मा को शांति और परिवारों को संबल मिले, यही प्रार्थना है। घायलों का उपचार जारी है और मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।”