
रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के निर्देशन में कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ में अखिल भारतीय बाघ गणना (AITE) 2026 पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे पार्क वार्डन/उप प्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल द्वारा अतिथियों व स्टाफ के स्वागत से हुई।

कार्यशाला में बाघ वासस्थल, फील्ड फॉर्म भरने, कैमरा ट्रैप और मॉनिटरिंग के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व के रिसर्चर शाहबाज, आरिफ अंसारी और वन आरक्षी प्रेमा तिवारी ने प्रतिभागियों को वैज्ञानिक पद्धति से बाघ गणना की प्रक्रिया समझाई।

इसके बाद कालागढ़, झिरना और ढेला रेंज के स्टाफ को तीन टीमों में विभाजित कर लकड़घाट बीट में ट्रांजेक्ट लाइन बनाने और फील्ड सर्वे की व्यावहारिक जानकारी कराई गई। विशेषज्ञों ने मौके पर ही प्रतिभागियों को संरक्षण कार्य और डेटा कलेक्शन के सही तरीकों का प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में पार्क वार्डन/उप प्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल, वनक्षेत्राधिकारी नंदकिशोर रूबाली, भारत सिंह रावत, महेश चंद्र जोशी, रक्षित पांडे, सुनील कुमार, किशोर चंद्र शर्मा सहित कुल 58 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

समापन सत्र में बिंदर पाल ने बाघ गणना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वन्यजीवों के संरक्षण के लिए संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु वन आरक्षी आयुष राणा ने किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




