उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट में न्यू पर्यटन सत्र को सफल बनाने के लिए पंजीकृत नेचर गाइड और जिप्सी चालको को दिया गया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कॉर्बेट नेशनल पार्क में आगामी पर्यटन सत्र को सफल बनाने के लिए नेचर गाइड व जिप्सी वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया गया।यह प्रशिक्षण टाइगर कन्जरवेशन फॉउण्डेशन फार सी०टी०आर० द्वारा दिया गया।अब तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पंजीकृत 162 नेचर गाइड एवं 693 वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत।

जानकारी के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत पर्यटन वर्ष 2023-24 के सफल संचालन के लिए टाइगर कन्जरवेशन फॉउण्डेशन फार सी०टी०आर० द्वारा 10 जुलाई 2023 से आज दिनांक 13 सितम्बर 2023 तक चार चरणों में कार्बेट टाइगर रिजर्व में पंजीकृत नेचर गाइडों तथा वाहन चालकों हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया।तीन दिन तक चलने वाले प्रत्येक चरण में प्रतिदिन दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। आज 13 सितम्बर 2023 तक चार चरणों में कुल 23 कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 162 नेचर गाइड एवं 693 वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डॉ० धीरज पाण्डेय के निर्देशन में उप निदेशक दिगाध नायक उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग,आशुतोष, सिंह, पार्क वार्डन अमित कुमार ग्वासाकोटी, तितली फाउण्डेशन के संजय सोन्धी के अतिरिक्त एन०एस० आई० से डॉ० रमन कुमार, प्रकृतिविद्  राजेश भट्ट, बची सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी ईको टूरिज्म यूनिट निर्मल कुमार पाण्डेय व वन आरक्षी संतोष सिंह बिष्ट द्वारा पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला के सफल संचालन हेतु विशेष योगदान दिया गया।