अल्मोड़ा:विकासखण्ड द्वाराहाट के संकुल बग्वाली पोखर में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों का स्कूल रेडीनेस, रूपांतरण विद्यालयों का फॉलोअप, हंड्रेड डेज रीडिंग कम्पेन व पोटली कार्यक्रम की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस दौरान संकुल-बग्वाली पोखर, बिन्ता, कुवाली के तीन संकुल समन्वयक, समस्त प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिकायें व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए द्वाराहाट के उप-शिक्षा अधिकारी डी0 एल0 आर्या ने नई शिक्षा नीति 2020 व उसके अंतर्गत निपुण भारत अभियान (FLN), 3 माह के स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम-आरोही तथा उसके अंतर्गत 12 सप्ताह में बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों व कोविड के कारण बच्चों में हुए लर्निंग लॉस को पाटने के साथ लर्निंग आउटकम प्रतिफलों को प्राप्त करने, बच्चों में पढ़ने की आदत डालने, हंड्रेड डेज रीडिंग कम्पेन को विद्यालयों में अपनाए जाने और उसका समय-समय पर आकलन करने , विभिन्न विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करने तथा विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में निरंतर सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान प्रभारी ब्लॉक समन्वयक ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी दी गयी। सुगम कर्ता प्रीति अधिकारी, रणधीर सिंह जंगपांगी ने एफ एल एन व आरोही मॉड्यूल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की | अकादमिक सहयोगी के रूप में अज़ीमप्रेम फाउंडेशन से लोकेश ने बच्चों में भाषा शिक्षण में पढ़ने-लिखने, सोचने-समझने की दक्षताओं व सृजनात्मकता के विकास के लिए बाल साहित्य व पोटली के उपयोग व उसके साथ अपनाई जाने वाली गतिविधियों विशेष रूप से बच्चों कर साथ की जाने वाली बातचीत के तरीकों पर बात की | ललित ने शिक्षकों को 6 समूहों में बाँटकर गणित में टी एल एम के प्रयोग, अवधारणाओं व बच्चों के बनते संदर्भों पर बात की |
कार्यशाला में राधेश्याम गुप्ता, संकुल समन्वयक कमल किशोर आर्या, मनोज पंत , उदित जोशी सहित ललित पालीवाल, मनोज कुमार पंत, लक्ष्मी आर्या, दीपक मेहता, प्रार्थना बसु, ललित पांडे, संदीप, प्रीति अधिकारी, रणवीर जंगपांगी, आकाश, आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें