रामनगर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण करने के लिए किए गए ऐलान के बाद मंगलवार को रामनगर में भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चार स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल कार्यक्रम किया गया।
मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ऐलान के बाद यह ट्रायल अभियान मंगलवार को शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में संयुक्त चिकित्सालय व एक निजी चिकित्सालय के अलावा ग्राम पीरुमदारा व कानिया में यह अभियान किया जाएगा उन्होंने बताया कि पहले चरण में सभी चयनित स्थानों पर 25 25 लोगों का ट्रायल किया जाएगा यह ट्रायल दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा उसके उपरांत शाम 5:00 बजे तक समीक्षा के उपरांत उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल का मुख्य मकसद यह है कि 16 जनवरी से टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो कुछ परेशानी को ट्रायल के माध्यम से दूर किया जा सके ताकि टीकाकरण के दौरान कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो वही टीकाकरण के ट्रायल के चलते टीकाकरण की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें