उत्तराखंडगढ़वालचमोली

चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिले सीएम तीनों होमगार्ड जवानो के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

चमोली(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे मे अपनी जान गवाँ बैठे होम गार्ड जवानो को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा जताया।साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।सीएम ने कहा कि दुर्घटना के कारणो की गहनता से जाँच की जायेगी तथा दोषियों को बख्शा नही जायेगा उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बता दे कि गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुँच कर हादसे मे हताहत हुए परिजनो से मिलकर काफी भावुक हो गये।पुलिस मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदयविदारक घटना है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि  दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों से एक -एक कर मिले। उन्होंने सभी को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार  उनके साथ है, सरकार द्वारा इनकी हर संभव मदद की जाएगी।