उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपौड़ी गढ़वाल

कॉर्बेट में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन और वन्यजीवो की सुरक्षा में शहीद हुए वनकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों वह कर्मचारियों द्वारा आज वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में शहीद हुए वनकर्मियों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत धनगढ़ी में श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।

बता दे कि आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में कॉर्बेट के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी क्षेत्र में बने शहीद स्मारक पर फूल मालाएं अर्पित कर वन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर उन शहीद वन कर्मियों को याद किया गया जिन्होंने वन और वन्य जीवों की सुरक्षा वह मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी जानो की आहुति दे कर शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

इस मौके पर अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन के द्वारा बताया गया कि आज वन एवं वन्यजीव सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले समस्त वन शहीदों को याद करने का दिन है वन एवं वन्यजीव सुरक्षा हमारे लिये सर्वोपरि एवं राष्ट्र धरोहर है। 

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

वन शहीद दिवस के मौके पर अमित वासीकोटी, पार्क वार्डन, बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, सर्पदुली एवं ढिकाला, संजय कुमार पाण्डेय, एस०ओ०जी० निर्मल पाण्डेय ईको टूरिज्म, ललित मोहन आर्य, वन क्षेत्राधिकारी शोध हीरा सिंह महरा, उपराजिक, धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा सर्पदुली एवं विनोद बिष्ट, वन दरोगा ढिकाला व रेंज के वनकर्मी सम्मलित हुए।