उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

सीबीआई बनकर महिला को लूटने वाले लिफाफा गैंग के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े इस तरह से करते थे लूट…….

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):सीबीआई कर्मचारी बन कर महिला से ठगी करने वाले लिफाफा गैंग के दो आरोपी एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।जबकि इस गैंग का मुख्य सरगना इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के बाद गोरखपुर यूपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह था मामला:

एक साल पहले सितंबर माह में काशीपुर निवासी टीना सक्सैना पत्नी मोहित सक्सैना नाम की यह महिला हल्द्वानी जाने के लिए रामनगर बस अड्डे पर खड़ी थी तब एक युवक ने इन्हें लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया था। रास्ते में कार सवार दूसरे युवक ने अपने को सीबीआई से जुड़ा बताते हुए कहा कि वह दबिश देने जा रहे हैं। रास्ते में उनके उच्चाधिकारी मिल सकते हैं। हमें गाड़ी में मौजूद हर चीज की डिटेल देनी पड़ सकती है। इसलिए आपके पास जो भी कैश या ज्वैलरी हो तो वह आप इन लिफाफों में रख दो। महिला ने इनके बताए अनुसार किया लेकिन बाद में लिफाफे में उसे ज्वैलरी और नगदी गायब तथा अखबार की कटिंग मिली। बाद में आरोपी महिला को रास्ते में उतारकर रफूचक्कर हो गए।

ठगी की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की तो घटना में प्रयुक्त कार संख्या DL7 CL0406 ट्रेस हुई। आगे जांच में कमल उर्फ अली उर्फ सोनू उर्फ इंद्र पुत्र आनंदराम निवासी 34/397 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली, प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी 10/158 खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली, रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी 35/477 त्रिलोकपुरी दिल्ली के नाम सामने आए।जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास व गैरजमानती वारण्ट भी जारी करवाए। लेकिन आरोपी फरारी काटते रहे।

इस बीच इन्होंने इसी प्रकार की घटना को गोरखपुर यूपी में अंजाम दिया गया।जिसमे इस गैंग का सरगना अभियुक्त कमल उर्फ सोनू को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था।लेकिन दो आरोपी प्रेमसागर और रोशन फरार चल रहे थे।

बुधवार को रामनगर पुलिस द्वारा दोनो फरार आरोपी प्रेमसागर और रोशन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद इन दोनो को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही अमल लायी गई।कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनी, एसआई जोगा सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।