उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

रामनगर स्मैक बेचने आ रहे दो अभियुक्तों को चैकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर: रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 100 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्त रामनगर में स्मैक बेचने आ रहे थे और यह पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

बता दें कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद में शराब मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर छोई गांव के निकट चेकिंग अभियान के दौरान एक काले रंग की अल्टो कार संख्या UK19A 1474 हल्द्वानी की ओर से आ रही थी।पुलिस चेकिंग देखकर थोड़ी दूरी पर वह रुक गये और वापस कार्य को मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे।

कार सवारों को भागता देख कर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी घेराबंदी की और दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार के डेस बोर्ड में एक सफेद रंग की पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ मिला जिसकी पड़ताल करने पर पता चला कि स्मैक है।जब कार चालक “भूपेंद्र मेहरा उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र मेहरा निवासी गजपुर छोई रामनगर” से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह स्मैक को रामनगर बेचने के इरादे से जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस चेकिंग होता देख वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा जिसके चलते वह पकड़ा गया। उसके साथ कार में सवार उसका दूसरा साथी “संतोष कुमार गोस्वामी पुत्र रामनाथ गोस्वामी निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा”भी पकड़ा गया।

पकड़ी गई स्मैक और कार को सीज कर दिया।बताया जा रहा है कि अभियुक्तों के पास से पकड़ी गई 100 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लाखों रुपए की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

वहीं अभियुक्त देवेंद्र से पूछताछ करने पर पता चला कि वह 2021 में वह गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था और नैनीताल जेल में बंद था उसी दौरान उसकी मुलाकात संतोष कुमार गोस्वामी से हुई वह भी 2021 में 17 ग्राम स्मैक के मामले में इसी थाने से जेल में बंद था। अभियुक्त देवेंद्र ने बताया कि संतोष ने उसी दौरान उससे कहा कि गांजे की तस्करी छोड़ और स्मैक की तस्करी करना शुरू कर दे। इसमें बहुत पैसा है 1 ग्राम स्मैक ₹2000 में आसानी से बेच सकता है। कुछ समय पश्चात दोनो की जमानत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

जेल से रिहा होने के बाद अभियुक्त भूपेंद्र मेहरा उर्फ सोनू ने गोस्वामी से फोन पर संपर्क किया और 2 दिन पूर्व ही गोस्वामी हरियाणा से माल लेकर के आया और उसने 80 हजार में 100 ग्राम से अधिक स्मैक खरीद ली। वह दोनो स्मैक को रामनगर बेचने आ रहे थे,कि वह पकड़े गये। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है । वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस टीम:कोतवाल अरुण कुमार सैनी एसएसआई प्रेम राम विश्वकर्मा एसआई बीसी मासीवाल कॉन्स्टेबल गगन भंडारी हेमंत सिंह रविंद्र कुमार संजय सिंह और एजाज अहमद।