
देहरादून। राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक महिला के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित कई फर्जी भारतीय दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों की जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी नाम से तैयार किए दस्तावेज, हिंदू युवक से विवाह भी किया
गिरफ्तार महिला बबली खातून ने कोविड काल के दौरान अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। भारत आने के बाद उसने भूमि शर्मा नाम से फर्जी पहचान बनाई और इसी नाम से आधार-पैन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण आईडी तैयार करा लीं। देहरादून में रहने को वैध दिखाने के लिए उसने एक स्थानीय हिंदू युवक से विवाह भी कर लिया था।
पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराने और अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही, दस्तावेज बनाने में उसकी सहायता करने वाले लोगों की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
दूसरी महिला को भेजा जाएगा वापस बांग्लादेश
हिरासत में ली गई दूसरी बांग्लादेशी महिला वर्ष 2023 में अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आई थी और देहरादून में मजदूरी कर रही थी। पुलिस ने बताया कि उसे भारत सरकार के निर्देशानुसार शीघ्र ही बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
ऑपरेशन कालनेमि में बड़ी कार्रवाई
देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक जिले में अवैध रूप से रह रहे
17 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, और
8 लोगों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से रहने वाले और फर्जी पहचान बनाने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




