रामनगर-चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। बरामद बाइक में से तीन रामनगर व एक बाजपुर से चोरी की गयी थी।
कोतवाली में बाइक चोरों के इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रामनगर कोतवाली क्षेत्र में कुछ समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस बाइक चोरो को पकड़ने के प्रयास में जुटी थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रामनगर द्वारा उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को लगाया गया। इसी क्रम में उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चोरी गए वाहनों की तलाश में चिल्किया चौराहे पर चेकिंग कर रही थी कि चेकिंग के दौरान पीरुमदारा की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। शक होने पर मोटरसाइकिल को रुकवाया तो दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल वापस भागने लगे। जिस पर पुलिस ने दोनों को दौड़कर मौके पर पकड़ लिया।
मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दोनों व्यक्ति कागजात नहीं दिखा पाये। जांच में पता चला कि उनके कब्जे वाली मोटर साइकिल रामनगर से चोरी की थी। जिस पर दोनों को मोटरसाइकिल सहित थाना ले जाकर पूछताछ की गई तो पकड़े गये दोनों युवकों ने पूछताछ में अपने नाम पते आशु कुमार चौहान पुत्र जगदीश सिंह व अजय उर्फ हरीश पुत्र हरगोविंद सिंह निवासीगण निकट पीडब्लूडी कॉलोनी, कोतवाली बाजपुर जिला उधमसिंहनगर बताते हुए बताया कि इस मोटरसाइकिल के अलावा दो और मोटरसाइकिल रामनगर से तथा एक मोटरसाइकिल उनके द्वारा बाजपुर से चोरी की थी। चोरी की अन्य तीनो बाइक हमने आगे आशु चौहान के घर के पास झाड़ियों में छुपा रखी है। पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अभियुक्त आशु के घर से कुछ दूरी पर तीनों मोटरसाइकिल बरामद की। जिनमें से दो मोटरसाइकिल रामनगर से संबंधित पाई गई तथा एक मोटर साइकिल बाजपुर से चोरी होने पर को बाजपुर सूचित किया जा रहा है।बाइक चोरो को पकड़ने वाली पुलिस टीम मे कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल चौहान, मनोज कुमार, सीपी तालिब हुसैन, महबूब अली, भूपेन्द्र सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें