उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बाघ के हमले की दो अलग अलग घटनाओं में वन रक्षक समेत दो लोग घायल

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।इसी कड़ी में बाघ के हमले की दो अलग अलग घटनाओं में एक बीट वाचर समेत दो लोग घायल हो गए।एक घटना रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत मोहान क्षेत्र की है,जबकि दूसरी घटना फतेहपुर रेंज कालाढूंगी की है।

जानकारी के मुताबिक मोहान क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे नानकमत्ता निवासी 53 वर्षीय हरलाल सिंह पुत्र श्रीकृष्ण पर भी सोमवार तड़के बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल अवस्था में हरलाल को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरलाल सितारगंज की जिस कंपनी में काम करता है वह इन दिनों मोहान क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रही है। हरलाल सिंह सड़क किनारे कुटिया बनाकर परिवार के साथ रह रहा है।घटना के समय वह अन्य व्यक्ति के साथ नल पर पानी भरने गया था। तभी बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। उसकी भतीजी ने बताया कि बाघ ने उसके चाचा के सिर और कंधे पर पंजा मारा जिससे वह घायल हो गए।रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वन कर्मियों ने गश्त शुरू कर दी है। कैमरा टैप लगाए जा रहे हैं। लोगों से अकेले में बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।

वहीं दूसरी घटना फतेहपुर रेंज कालाढूंगी की है। कालाढूंगी रेंज में सोमवार को गश्त के दौरान वन रक्षक अंकित कुमार पर बाघ ने हमला कर दिया।फतेहपुर रेंज की एसडीओ किरण शाह ने बताया कि बाघ के हमले में घायल वन रक्षक को धापला निहाल तराई भाबर बीट में तैनात वन दरोगा प्रकाश भट्ट और आउटसोर्स कर्मी नंदन मेहरा सीएचसी कालाढूंगी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया।