रुद्रपुर-शहर में विगत दिनों हुई छः चोरियों को अंजाम देने वाले दो चोरों को पकड़ने पुलिस को सफलता मिली है।इनके कब्जे से चोरी किये गये सामान में से लगभग 60प्रतिशत पुलिस ने बरामद कर लिया है।और इन चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विगत दिनों शहर की पॉश कॉलोनी में पंचवटी और सिटी वन कॉलनी व किरतपुर गाँव के बंद पड़े मकानों में हुई छः चोरियों का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है।इन चोरियों को अंजाम देने वाले दो चोरों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।चोरियों को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमे गठित की गयी।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि डिबडिबा के पास बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर पॉपुलर के खेत मे तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे है।पुलिस ने इन तीनो को पकड़ने के लिए घेराबंदी की जिसमे एक व्यक्ति मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया,जबकि दो को संदिग्धों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही पकड़े गये व्यक्ति धर्मपाल उर्फ प्रेमपाल पुत्र ठाकुरदास उम्र 37 वर्ष निवासी न्यू सीमापुरी दिलशाद गार्डन E59/274 कलन्दर कॉलोनी नई दिल्ली का रहने वाला है वर्तमान में सोढ़ी कॉलोनी बनखंडी बिलासपुर जिला रामपुर में रह रहा था।जबकि दूसरा आरोपी अनिल पुत्र महेश निवासी साहनपुर गाँव जनपद बदायूँ का रहने वाला है।दोनों से पुछताछ करने पर फरार व्यक्ति की जानकारी मिली फरार व्यक्ति जॉन सिंह पुत्र मुंशी लाल निवासी साहनपुर जनपद बदायूँ का रहने है।इन दोनों ने शहर में हुई सभी छः चोरियों का जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये गये सोने चाँदी के आभूषण,कीमती घड़ी,नकदी चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो साइकिलें बरामद की है।पकड़े गये दोनों अभियुक्त और फरार हुआ आरोपी शातिर अपराधी है।यह शहर में गैंग बनाकर चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।इनमे से धर्मपाल नामक अभियुक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए बन्द पड़े मकानों की रेकी करता था ।उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।इनके द्वारा पंजाब में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है,जिसकी जानकारी पुलिस कर रही है।इस अन्तर्राज्य गिरोह को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल विमल कुमार की टीम को एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा द्वारा 15 सौ रुपये जबकि एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा 25 सौ रुपये का इनाम देकर पुरुस्कृत किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें