उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

बाइक सवार दो लोग 150 मीटर गहरी भागीरथी नदी के तट पर गिरे दोनो की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर एक हादसा हो गया इस बार बाइक में सवार दो लोग बाइक पर नियंत्रण खोने के कारण लगभग 150 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी।जिस कारण दोनो ही बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।

मिली जानकारी की अनुसार आज सोमवार की दोपहर दो व्यक्ति बाइक संख्या GJ18FC–1194 पर सवार होकर उत्तरकाशी से गंगोत्री की ओर जा रहे थे।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी बाइक पर सवार दोनो व्यक्ति आशीष मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी 22/8 पारसी मोहल्ला इंदौर, म.प्र.  उम्र- 47 साल और कछाड़िया मीत पुत्र अश्विनभाई निवासी 102, लिबर्टी नाइन रेजीडेंसी मोटावरछा-7 सूरत, गुजरात उम्र- 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गोवंशीय पशुओं जानकारी के सम्बन्ध में डैशबोर्ड एवं ऐप जल्द होगा लॉन्च–मुख्य सचिव

सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शवो कड़ी मशक्कत के बाद  गहरी खाई से निकाल कर सड़क पर लाया गया।जिसके बाद दोनो शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया ।पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ ।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी