उत्तराखंडगढ़वालचमोलीदुर्घटना

मकान के मलवे मे दबे सात लोगो मे से दो सगे भाइयों की मौत पाँच घायल दो की हालत गम्भीर हायर सेन्टर रेफर

ख़बर शेयर करें

न्यूज़ डेस्क:

चमोली(उत्तराखंड):जोशीमठ के हेलंग गाँव मे बीती देर रात एक दों मंजिला मकार भरभरा कर गिर गया।मकान मे सोय सात लोग दब गये।एसडीआररफ ने रेस्क्यू कर सभी को मलवे मे से बाहर निकाल लिया गया।जिसमे पाँच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।पाँच लोग नेपाल मूल है जबकि दो लोग स्थानीय है।सभी घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जिसमे से डॉक्टरो दो घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया है।

गौरतलब है की उत्तराखंड मे बारिश कहर बन कर टूट रही है।जिसके चलते कई मकान,दुकान व गौशालाये ज़मीदोज़ हो गयी है।कई मार्ग ध्वस्त हो गये।और कई लोगो की अब तक मौत हो चुकी है।इसी कड़ी मे गढ़वाल के चमोली जिले के जोशीमठ मे विकासखंड मे स्थित हेलंग गाँव मे बीती  रात एक परिवार पर कयामत बन कर टूटी।यहाँ क्रेशर प्लांट के समीप स्थित आवासीय दो मंजिला मकान जमिदोज  हो गया।मकान मे सोए सात लोग मलवे मे दब गये।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत टॉप अचीवर्स श्रेणी का पुरस्कार

सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ ने त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।चार लोगो को रात मे ही रेस्क्यू कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जिसमे प्रिन्स (उम्र 21) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी निवासी नेपाल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने हिलजात्रा महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए महोत्सव के आयोजन के लिए की 05 लाख की घोषणा

वही आज सुबह दो लोगो का रेस्क्यू किया गया दोनो ही लोग गम्भीर रूप से घायल थे दोनो को ही उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।जबकि अनमोल (उम्र 19) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी नेपाल का शव मलवे से बरामद हुआ।दोनो मृतक सगे भाई थे।भरत सिंह नेगी (उम्र 46)पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ और मनीष पंवार (उम्र 27) पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ दोनो की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सको ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया।

जबकि हुकुम बहादुर (उम्र 55) पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल,सुमित्रा देवी (उम्र 45) पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल और अमीता देवी (उम्र 50) पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल तीनो घायलो का उपचार अस्पताल मे चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव ने अधिकारियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग व सभी एसटीपी की चेकिंग व ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था के दिए निर्देश

चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की मकान के मलवे मे दबे सभी लोगो का रेस्क्यू कर लिया गया है।बीती देर रात को 4 चार लोगो का रेस्क्यू कर निकाल लिया गया था।जिसमे एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।जबकि आज सुबह रेस्क्यू टीम ने दो घायलो का रेस्क्यू किया और एक शव बरामद किया है।