उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनारुद्रप्रयाग

बस का शीशा तोड़ता हुआ बोल्डर बस में घुसा दो यात्री गम्भीर रूप से घायल।

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।केदारनाध हाइवे पर काकड़ाघाट के निकट पहाड़ी से अचानक हुए लैण्डलाइड के चलते एक बोल्डर बस का शीशा तोड़ता हुआ बस के अंदर जा घुसा।इस हादसे में बस में बैठे दो यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेन्स की मदद से चिकित्सालय भेजा गया।बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित है।

देखे वीडियो।


गौरतलब है कि बरसात के मौसम में पहाड़ो में सफर करना रिस्की हो जाता है।बरसात में पहाड़ो पर लैंडस्लाइड का खतरा अधिक रहता जिससे कभी कभी यह हादसे घातक भी हो जाते है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।केदारनाध हाइवे पर सोनप्रयाग जा रही बस संख्या UK 13 PA 0639 पर अचानक हुए लैंडस्लाइड लाइड का मलवा बस के सामने आ गिरा और इसी मलवे में से एक बोल्डर बस चालक के सामने वाले शीशे को तोड़ता हुआ अंदर आ गया और बस में बैठे दो यात्री आकाश मलिक पुत्र महेश मलिक निवासी सिटी झांसी उत्तर प्रदेश (उम्र 26 वर्ष) व अमर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गढ़ी मनियावाला तहसील धामपुर जिला बिजनौर (उम्र 28 वर्ष) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।दोनो घायलो को 108 एम्बुलेंस सेवा से अगस्त्यमुनि सरकारी चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

वही इस हादसे से बस में बैठे यात्रियों के चेहरे पर ख़ौफ़ और घबराहट सवार हो गयी जिसके चलते यात्री चिल्लाने लगे। वही बस चालक अनिल ने तुरंत ही सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को बैक करके सुरक्षित स्थान पर ले गया।जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतार सके।