उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

अंत्येष्टि मे शामिल होने शमशान घाट जा रहे स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को अनियन्त्रित प्राइवेट बस ने रौंदा हुई दोनो की मौत

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखण्ड):अंत्येष्टि मे शामिल होने घाट जा रहे स्कूटी सवार दो लोगो को रानीखेत रोड पर अनियंत्रित प्राइवेट बस ने रौंद डाला।इस हादसे मे दोनो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।दोनो मृतक रामनगर के भरतपुरी क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत रोड पर लखनपुर की ओर से आ रही प्राइवेट बस संख्या uk18pa0258 ने पीछे से स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार दो लोग स्कूटी समेत बस के पहिये मे दब गये।दोनो घायलो को संयुक्त चिकित्साय पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा चालक की मौत
मृतको का फ़ाईल फोटो

बताया जा रहा है विक्रम सिंह नेगी (38)वर्ष पुत्र जगत सिंह नेगी,निवासी भरतपुरी,गिरीश चन्द्र पाण्डे (40)वर्ष पुत्र दया किशन भरतपूरी निवासी दोनो अंत्येष्टि मे शामिल होने विश्राम घाट जा रहे थे,कि रानीखेत रोड रोडवेज बस अड्डे के निकट उनके साथ यह दुर्घटना हो गयी ।इस दुखद घटना से दोनो के परिवारो मे कोहराम मचा हुआ है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी मे जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री

एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि बस का चालक फरार है।बस को कब्जे मे ले लिया गया है।दोनो व्यक्तियो के शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।