खटीमा-खटीमा नेपाल बॉर्डर पर एक और मामला तस्करी का सामने आया है जहाँ कट्टो में भर कर चाइनीज मटर लाई जा रही थी।एसएसबी द्वारा दोनों आरोपी तस्करों को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

खटीमा नेपाल बॉर्डर पर एक बार फिर से सीमा पर तैनात एसएसबी ने नेपाल से हो रही तस्करी को नाकाम किया है। एसएसबी की 57 वी वाहिनी व 49वी वाहिनी के संयुक्त अभियान में पूर्व सूचना के आधार पर खटीमा नेपाल सीमा पर एक पिकप जीप को 34 कट्टे चाइनीज मटर के साथ दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही चाइनीज मटर की कीमत 1 लाख 70 हजार के करीब आंकी गई है। 57 वी वाहिनी मेलाघाट एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोहर लाल के अनुसार पकड़े गई चाइनीज मटर,पिकप जीप व दोनों आरोपी तस्करों को एसएसबी द्वारा कस्टम विभाग के सपुर्द कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







